परिचय (introduction)
Cristiano Ronaldo ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज से की सगाई,9 साल से कर रहे थे एक दूसरे को डेट|जो कि सालों बाद अपने निजी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं|

Cristiano Ronaldo और जॉर्जिना रोड्रिगेज के रिश्ते की चर्चा
अभी जोरों पर चल रही है|दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जो कि सालों बाद अपने निजी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं|यानी कि रोनाल्डो अब अपनी गर्लफ्रेंड के साथ Engagement रचा चुके हैं|इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है|
Cristiano Ronaldo की engagement की खबर सामने कैसे आई
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज के लंबे रिलेशनशिप एवं लिव- इन- रिलेशनशिप के बारे में जानने वाले हैं|इनके बीच एज गैप कितना है?साथ ही इनके कितने बच्चे हैं |दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ी ने आखिरकार अपनी लंबी समय के पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज से सगाई कर ली है|इस कपल ने लगभग 9 साल तक रिलेशन में रहने के बाद अपने रिश्ते को नए मुकाम पर पहुंचाया है|यहां आपको बता दे,जॉर्जिना रोड्रिगेज ने Instagram पर अपनी उंगली में जड़ी हीरो की अंगूठी को दिखाते हुए कैप्शन में लिखा है| कि ”हां मैं सगाई कर रही हूं”इस जिंदगी में और पूरी जिंदगी के लिए|
Cristiano Ronaldo का संक्षिप्त परिचय
विश्व फुटबॉल के सुपरस्टार जो हर किसी के दिल में राज करता है|क्रिस्टियानो रोनाल्डो|इनका नाम आज केवल एक खिलाड़ी के रूप में ही नहीं,बल्कि एक प्रेरणा के रूप में भी लिया जाता है|
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के एक छोटे से गांव फचल में हुआ था|इनका परिवार बहुत ही साधारण था|इनके पिता DWAYNI SILVA एक नगर निगम कर्मचारी थे|जबकि इनकी मां मारिया डॉलॉरेस एक रसोईया थी|बचपन से ही उनके जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां आई|8 साल की उम्र में ही इनके पिता का निधन हो गया था|
Cristiano Ronaldo के फुटबॉल करियर की महत्वपूर्ण उपलब्धियां
रोनाल्डो के फुटबॉल करियर में बहुत सारे महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल किया|
रोनाल्डो 7 साल की उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू किया|
अपने ही गांव के फुटबॉल क्लब इंदोरेनिया में खेलना शुरू किया|
उनके टैलेंट को देखते हुए 11 साल के उम्र में इन्हें एक बड़े क्लब C.D NACIONAL MADEIRA में खेलने का मौका मिला|
12 साल की उम्र में इन्हें SCP Sporting PORTUGAL के ट्रेनिंग के लिए भेजा गया|
इनके मेहनत के बदौलत इन्हें सबसे बड़े फुटबॉल क्लब MANCHESTER UNITED CLUB में खेलने का मौका मिला|
यह 2003 का साल था|18 साल की उम्र में इंग्लैंड की सबसे बड़ी लीग में कदम रखा
और बहुत जल्द उन्होंने अपने आप को सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया|
विश्व में Cristiano Ronaldo की लोकप्रियता एवं फैन फॉलोइंग
रोनाल्डो की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ने लगी थी 2009 में रोनाल्डो ने REAL MADRID के लिए खेलना शुरू कर दिया| यहीं से उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया|उन्होंने 9 साल में 4 चैंपियनशिप टाइटल्स,4 बलोडियोर और सैकड़ो गोल किए|तब से रोनाल्डो का नाम दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल सितारे के रूप में जाना जाने लगा|2016 में पुर्तगाल के लिए जीतना|और 2018 में अपने पास में मेलोंडियर पुरस्कार जीतना|इसके बाद रोनाल्डो ग्लोबल आइकन बन चुके थे|
जॉर्जिना रोड्रिगेज का संक्षिप्त परिचय
जॉर्जिना रोड्रिगेज स्पेन की मशहूर इनफ्लुएंसर एवं मॉडल है|जिनके लाखों करोड़ों की फैन फॉलोइंग है|
शुरुआती जीवन के साथ करियर
जॉर्जिना रोड्रिगेज जोकि स्पेन की मशहूर मॉडल एवं इनफ्लुएंसर के रूप में जानी जाती है|इनके सोशल मीडिया पर लाखों करोड़ों फैन फॉलोइंग है|आपको बता दे की जॉर्जिना रोड्रिगेज की शुरुआती करियर एक सेल्स असिस्टेंट के रूप में काम करती थी|
Cristiano Ronaldo से मुलाकात एवं उनके रिश्ते की शुरुआत
रोनाल्डो एवं जॉर्जिना की मुलाकात मैट्रिक के एक गुची स्टोर में हुई थी|जहां जॉर्जिना बतौर एक सेल्स असिस्टेंट के रूप में काम करती थी|वहीं से उनकी मुलाकात ने दोस्ती का रूप ले लिया और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई|दोनों पहली बार 2017 में स्विट्जरलैंड के जूरिक में हुए फीफा फुटबॉल अवार्ड में एक साथ Publicly नजर आए थे|वही आपको बता दे,अर्जेंटीना और स्पेन के जयकर शहर में जॉर्जिना डांस की ट्रेनिंग भी ले चुकी है|जॉर्जिना अभी दुनिया की सबसे चर्चित गर्लफ्रेंड में गिनी जाती है|
सगाई की खबर
खबर मिलते ही पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है|आपको बता दे की जॉर्जिना रोड्रिगेज ने इंस्टाग्राम पर अपनी उंगली पहने हीरे की अंगूठी को दिखाते हुए कैप्शन में कहा है – “हां मैं सगाई कर रही हूं,इस जिंदगी में और पूरी जिंदगी के लिए”|
सगाई कब और कहां हुई
जैसे ही जॉर्जिना रोड्रिगेज ने इंस्टाग्राम पर हीरे की जड़ी हुई अपनी अंगूठी को दिखाकर कह रही है
कि “हां मैं सगाई कर रही हूं इस जिंदगी में और पूरी जिंदगी के लिए” वैसे ही सोशल मीडिया पर बधाईओं की बाढ़ सी आ गई है|
रोनाल्डो और जॉर्जीना की पहली मुलाकात मीट्रिक की एक गुची स्टोर में हुई थी|
उस समय बतौर सेल्स असिस्टेंट के रूप में काम कर रही थी|
जहां से उनकी मुलाकात दोस्ती के रूप में बदल गई|साथ ही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई|
रोनाल्डो,परिवार और बच्चों के साथ जीवन
आपको जानकर हैरानी होगी कि रोनाल्डो एवं जॉर्जीना में बिना शादी के ही पांच बच्चों के पिता है|सबसे बड़े बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर का जन्म 2010 में हुआ था,जून 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चे इवा और मार्टिव का जन्म हुआ|उनके साथ ही उसी साल नवंबर में उनके चौथी संतान को जन्म दिया|इस समय भी जॉर्जिना ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया| लेकिन दुर्भाग्य से बेटे को बचाया नहीं जा सका,जबकि बेटी बेला स्वस्थ रही|
जॉर्जिना से उनके 3 बच्चे हैं|अलाना,मार्टिना और बेला| रोनाल्डो और जॉर्जिना दोनों की एज गैप की बात करें तो जॉर्जिना 9 साल छोटी है|
फैंस और सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रिया
जैसे ही फैंस को पता चला कि रोनाल्डो और उनकी प्रेमिका जार्जिना की सगाई हो चुकी है|सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ से आ गई है|
सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं
सोशल मीडिया पर खबर मिलते ही बहुत सारी शुभकामनाएं आने लगी | उनकी प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिगेज ने Instagram पर अपने अंगुली में पहने हीरे से जड़ी अंगूठी को दिखाते हुए कैप्शन पर पोस्ट डाला है “हां मैं सगाई कर रही हूं इस जिंदगी में और पूरी जिंदगी के लिए”तब से सोशल मीडिया पर बधाईओं का सिलसिला जारी है |
प्रशंसकों की उत्सुकता एवं बधाइयां
जब से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिगेज की सगाई की खबर सामने आई है,
फैंस एवं प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ चुकी है |साथ ही बधाईओं का सिलसिला जारी है|
हालांकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अभी तक अपनी ओर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है |
अब फैंस को सगाई के बाद इस कपल के शादी का इंतजार है |
रोनाल्डो ने अपनी सगाई का ऐलान अभी तक किसी भी सोशल मीडिया में नहीं किया है|
परंतु जॉर्जिना के instagram पोस्ट से साफ जाहिर हो गया है
कि यह कपल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं |
आगे की योजना
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फिलहाल अभी तक किसी भी सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है|
बस उनके अगले योजना के बारे में प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है |
शादी की संभावित तारीख और स्थान
जिस प्रकार से जॉर्जिना रोड्रिगेज ने अपने Instagram पर अपने सगाई के बारे में बताया |
उससे प्रशंसक बहुत ही खुश हैं| साथ ही उन्होंने उनकी सगाई के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दी हैं |
साथ ही साथ शादी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं|
परंतु अभी फिलहाल इसके बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है|
कपल की भविष्य की योजना
फिलहाल अभी क्रिस्टियानो रोनाल्डो एवं जॉर्जिना रोड्रिगेज की सगाई की चर्चा जोरों पर चल रही है|
साथ ही उनके लिए प्रशासक भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार की उम्मीदें लगाकर बैठे हैं|
परंतु अभी फिलहाल इस कपल की भविष्य की योजनाओं के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है|
इन्होंने ऐसी कोई जानकारी किसी सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया है|
निष्कर्ष
लंबे समयके लिव-इन- रिलेशनशिप के बाद अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जीना अपने रिश्ते को एक नए मुकाम पर ले जा रहे हैं|
उनके प्रेम कहानी 2016 से शुरू होकर,
अब सगाई में बदल चुकी है|इनका प्रेम एक दशक तक वैश्विक मीडिया में रहा|
इन वर्षों में इस जोड़ी ने एक परिवार बनाया है|
जिनमें तीन बच्चे और रोनाल्डो के पिछले रिश्ते के दो बच्चों के साथ एक मिश्रित परिवार भी है|
अपने रिश्ते के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जीना एक दूसरे के प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन में लगातार मौजूद रहे हैं|
Read also:Royal Enfield Hunter 350 graphite grayhttps://imhoro.com/royal-enfield-hunter-350-graphite-grey/
Facebook: Imhoro communityhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61575370258519
written by Suraj Horo