परिचय(Introduction)
Xavier Bartlett ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी हैं| पंजाब किंग्स से डेब्यू कर चुके हैं| इन्हें पंजाब किंग्स में जगह मिली है|इन्हें लॉकी फगुसन की जगह लिया गया है|लॉकी फगूसन बेहतर बॉलर है|और काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा,पंजाब किंग्स के लिए अभी तक का उनका बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा|

Xavier Bartlett कौन है?
यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर खिलाड़ी है| जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हैं|
इनकी उम्र 26 वर्ष है|सबसे महत्वपूर्ण बात प्रशंसक उनके फास्ट बॉलिंग के लिए जानते हैं|
ODI और T20 में डेब्यू कर चुके हैं,और T20 खेलने का अनुभव है|63 मैचेस के ऑलराउंड खेल चुके हैं|
और 80 विकेट लिए हैं साथ ही वह विकेट टेकर भी है|
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में उनका महत्व
जेवियर बटलेट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं|वे ऑस्ट्रेलिया से आते हैं|जिनकी उम्र 26 वर्ष है खासकर वह अपनी स्पीड बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं|जेवियर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं|जिनमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ODI एवं T20 मैच खेले हैं|वह एक दाहिने हाथ के फास्ट बॉलर में आते हैं|और क्वींसलैंड के लिए खेलते हैं|
Xavier Bartlett की शुरुआती परिचय
शुरुआती क्रिकेट इन्होंने 2 फरवरी 2024 में ज्वाइन किया था| इन्हें Australian men’s cricket team में पहली जगह मिली थी|2024 में Kent cricket team शामिल किया गया|पहले 2020 में यह Brisbane heart के लिए खेलते थे|इनके क्रिकेट करियर की शुरुआत 2016 से हुई है|
Xavier Bartlett का प्रारंभिक जीवन
जेवियर बटलेट का जन्म साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हुआ था|परंतु किसी कारण की वजह से उन्हें 2005 में लगभग 7 साल की उम्र में ही परिवार के साथ गोल्ड कोस्ट के क्वींसलैंड जाना पड़ा|वे बचपन से ही क्रिकेट खेलते थे,वह जूनियर क्रिकेट टीम सर्फर्स पैराडाइज के लिए खेलना शुरू किया|
जन्म तिथि और जन्म स्थान
जेवियर बट लेट का जन्म 17 दिसंबर 1998 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हुआ था|
बचपन से क्रिकेट में रुचि
जेवियर वटलेट का बचपन से ही क्रिकेट में बहुत रुचि थी|बचपन से ही जूनियर टीम सरफर्स पैराडाइस के लिए खेलना शुरू कर दिया|जब उनकी उम्र 17 साल की हुई,तो नवंबर 2015 में उन्हें गोल्ड कोस्ट डॉल्फिंस में डेब्यू करने का मौका मिला|
Xavier Bartlett की शिक्षा और परिवार
उनकी शुरुआती शिक्षा की बात करें तो The Southport School से हुई है|इसकी पढ़ाई इन्होंने 2016 में साउथ पोस्ट से स्नातक की डिग्री ली है|खासकर वहां उन्हें रेडक्लिफ की सदस्यता भी मिली|
घरेलू क्रिकेट करियर
जेवियर वाटलेट को घरेलू क्रिकेट टीम की करियर की बात करें तो इन्हें साल 2016 अगस्त में ऑस्ट्रेलिया नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वाड में भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला|जिसमें इन्हें लिस्ट A में रखा गया था|
फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू
साल 2019-20 में जेवियर ने अपना पहला क्रिकेट डेब्यू किया था|जो कि शैफील्ड सीजन में क्वींसलैंड के लिए खासकर प्रथम श्रेणी था|इसके बाद ब्रिसबेन हीट की तरफ से साल 2021 में बिग लेस सीजन में इन्हें मौका मिला|
घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन
इनका घरेलू टूर्नामेंट प्रदर्शन जबरदस्त रहा|जिसमें इन्हें 2024 में केट काउंटी के क्रिकेट क्लब में शामिल किया गया|जिसमें उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के पहले राउंड में ही T20 टूर्नामेंट के लिए साइन कर दिया गया|
क्वींसलैंड क्रिकेट टीम से योगदान
Xavier Bartlett को साल 2023- 24 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से चुना गया|यह बिग बॉस सीजन टूर्नामेंट चल रहा था|इसमें इन्हें 20 विकेट मिले थे|इसके साथ ही दो विकेट और भी मिले जो कि सिडनी सिमवर्ष के खिलाफ था|
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
जेवियर वर्टलेट को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया|यह साल 2017 की बात है|जिसमें उनके 72 खेल प्रदर्शन को देखते हुए एवं उनकी खेल के अंदाज को देखते हुए इन्हें ऑस्ट्रेलिया विश्व कप अंडर-19 के लिए चुना गया|
Xavier Bartlett का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
इन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे (ODI)के लिए साल 2024 में शाय रिचर्डशन के चोट लगने के दौरान टीम में खेलने का मौका मिला|यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे चल रहा था|जिसमें इन्होंने “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब जीता|जो की मैच के दौरान 4/17 का शानदार प्रदर्शन किया|
अब तक के मुख्य मैच और प्रदर्शन
अब तक अपने ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान,जब से डेब्यू किया|तब से इनका प्रदर्शन बेहतर होने लगा|उनके दूसरे मैच के लिए भी इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला|2024 में T20 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था|पर्थ स्टेडियम में इन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हेजल वुड की जगह पर खेलने का मौका मिला|
टीम ऑस्ट्रेलिया में इनकी भूमिका
ऑस्ट्रेलिया टीम में इनकी खास भूमिका-यह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं साथ ही उनकी भूमिका राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज की भूमिका के रूप में जाना जाता है|
खेल शैली और खासियत
जेवियर बॉटलेट को दाएं हाथ की बल्लेबाजी की शैली के लिए विशेष रूप से जाना जाता है|जिसमें इन्हें राइट आर्म मीडियम गेंदबाज की भूमिका में जाना जाता है|
गेंदबाजी शैली
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में उनकी सबसे जबरदस्त तीव्र गेंदबाजी के लिए लोकप्रियता हासिल हुई है|जिसमें इन्हें फास्ट बॉलर के रूप में जाना जाता है|सबसे खास बात यह राइट आर्म मीडियम गेंदबाज है|
Xavier Bartlett की खासियत और ताकत
जेवियर की सबसे बड़ी खासियत,उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला|
साथ ही उनकी तेज गेंदबाजी एवं जबरदस्त शारीरिक बनावट के लिए भी जाना जाता है|
इसकी सबसे जबरदस्त बात इनकी तेज गेंदबाजी है|
बल्लेबाजी में योगदान
बल्लेबाजी में इनका खास योगदान नहीं है|क्योंकि यह एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं|
उनकी ज्यादातर मैच में इन्हें गेंदबाजी या फास्ट बॉलर के रूप में ही जाना जाता है|
Xavier Bartlett के आंकड़े
इन्हें 2017-18 में के सीजन क्वींसलैंड के लिए खेलने का मौका मिला|
साथ ही इन्हें कई बार क्वींसलैंड के अंडर 23 के लिए हिस्सा भी मिला|
जेबीएल के ए लिस्ट में डेब्यू नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वायर की ओर से इंडिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था|
टेस्ट मैच रिकॉर्ड
Xavier Bartlett का टेस्ट मैच का रिकॉर्ड कोई खास नहीं रहा|
जिसमें बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए|जिसमें इन्हें ODI में 80.टेस्ट में 4.67 रन रेट एवं IPL के लिए 11एवरेज का अनुपात मिला|
वनडे रिकॉर्ड
साल 2016 में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेला|जिसमें इन्होंने बहुत ही जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया था|
साथ ही इन्होंने माइकल कीलंगर का विकेट भी लिया|जबकि इस मैच के दौरान उनकी टीम हार गई थी|
T20 अंतर्राष्ट्रीयआंकड़े
अंतरराष्ट्रीय T20 मैच के दौरान इनका आंकड़ा जो की बॉलिंग के लिए-T20 के लिए 8 मैच,8 पारी,166गेंद,201 रन के साथ 13 विकेट लिए|जिसमें इन्हें 15-46 का औसत प्राप्त हुआ|जहां इनकी 9.6 की इकोनामी को दर्ज किया गया|
घरेलू क्रिकेट आंकड़े
यदि इसकी घरेलू क्रिकेट की आंकड़े की बात करें तो,यह 3 मैच,3 पारी,151 गेंद के साथ 8.3 को औसत प्राप्त किया|साथ ही 3.3 की इकोनॉमी रेट आई|
उपलब्धियां और खास पल
इसकी खास उपलब्धियां में खासकर इन्होंने पर स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 13 फरवरी 2024 में T20 से डेब्यू किया था|
उनके द्वारा आखिरी T20 मैच वार्नर पार्क में खेला गया जो की वेस्ट इंडीज के खिलाफ था|
महत्वपूर्ण मैचो में खास प्रदर्शन
जेवियर बर्टलेट जो की एक खतरनाक राइट आर्म गेंदबाज है|
इन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में साल 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलने का मौका मिला|
आखिर बार ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले|
पुरस्कार एव सम्मान
जेवियर बट लेट को शुरुआती मैचो के दौरान ही कई मैचो में “प्लेयर ऑफ द मैच” का सम्मान दिया गया|
इसके साथ ही इन्हें कई बार सम्मान भी मिले|
भविष्य की संभावनाएं
फिलहाल इसकी क्रिकेट करियर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट क्लब में इनका भविष्य बेहतर नजर आ रहा है|
Xavier Bartlett जुड़ी रोचक बातें
इनके क्रिकेट करियर की खास बात, जिनमें वे Top 10 श्रेणी में शामिल होते हैं|
जिनमें खिलाड़ी के टेस्ट,T 20 एवं वनडे की सारी लिस्ट होती है|जिसमें इन्हें 10वें स्थान पर रखा गया है|
उनके क्रिकेट आइडल
जेवियर बॉटलेट खासकर अपने भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रिकी पोंटिंग से बहुत प्रभावित हैं|वह उन्हें अपना आइडल मानते हैं|
फिटनेस और ट्रेनिंग रूटीन
इनका फिटनेस बहुत ही बेहतर लेवल का है|साथ ही यह अपने फिटनेस के लिए बहुत मेहनत करते हैं एवं इनकी ट्रेनिंग जबर्दस्त होती है|
Xavier Bartlett फैंस और मीडिया में लोकप्रियता
इनके क्रिकेट के परफॉर्मेंस को देखते हुए पूरी दुनिया में इनकी लोकप्रियता है|इनके फैंस इन्हें बहुत पसंद करता है|
निष्कर्ष
Xavier Bartlett एक उभरते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी हैं |
इनके परफॉर्मेंस को देखते हुए,इन्हें बहुत से बेहतर अवसर मिल रहे हैं|
क्रिकेट में योगदान
इनका क्रिकेट का सफर बहुत लंबा रहा है|इन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम में अपना जबरदस्त योगदान दिया है|
यह शुरुआत से ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं|
Read Also:- Varun Jain : Jiya Manik(Gopi bahu) se shadi karihttps://imhoro.com/varun-jain-jiya-manikgopi-bahuse-shadi/
Facebook : Imhoro community https://www.facebook.com/profile.php?id=61575370258519
written by Suraj Horo