About

नमस्कार साथियों –
आप सभी का तहे दिल से स्वागत है imhoro.com  ब्लॉग पर।

” imhoro.com” एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां पर वह सभी स्थाई ऐतिहासिक और वर्तमान की अपडेट जानकारियां दी जाती है जो हर एक नागरिक को जानने और समझने चाहिए साथ ही युवाओं को पढ़ाई से लेकर नौकरी ,रोजगार तक का सही और सटीक जानकारी दी जाती है जिससे एक बेहतर और उज्जवल भविष्य को संवारा जा सके……….। “

Founder Of IMHORO.COM

IMHORO.COM ब्लॉग पर सभी जानकारियों को अच्छे से रिसर्च करके पढ़ के शुद्ध और सरल शब्दों में आप सबके समक्ष लाई जाती है। इस ब्लॉग पर अपडेट करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, विज्ञान ,टेक्नोलॉजी ,कंप्यूटर इत्यादि विषयों को शुद्ध और सरल भाषा मैं कवर किया जाता है।

जो पढ़ाई परीक्षा और जॉब इंटरव्यू में अति महत्वपूर्ण तो है ही साथ ही यह हर एक जिम्मेदार नागरिक को जानना और समझना भी चाहिए।

इसके अलावा –

  1. रक्षा और अंतरिक्ष के महत्वपूर्ण अनुसंधान और टेक्नोलॉजी
  2. प्रमुख एवं महत्वपूर्ण रोचक जानकारियां
  3. महान और सफल व्यक्ति की प्रेरणादाई विचार एवं उनके बायोग्राफी
  4. जॉब ,कैरियर ,ऑनलाइन अर्निंग से जुड़ी अपडेट जानकारियां भी साझा की जाती है

अगर आपको हमारे ब्लॉग की जानकारियां अच्छी लगी हो तो आप अपने रिश्तेदार फ्रेंड के साथ भी साझा करें और हमारे ब्लॉग के अपडेट पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं साथ ही साथ हमारे सोशल मीडिया हैंडल जैसे इंस्टाग्राम ,फेसबुक पेज ,फेसबुक ग्रुप, यूट्यूब से भी आप जुड़ सकते हैं ।

DMCA.com Protection Status