HomeNEW UPDATEZakir Khan :   Madison square Garden mein  Mila  standing ovation

Zakir Khan :   Madison square Garden mein  Mila  standing ovation

Table of Contents

परिचय

Zakir Khan भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन है | जिन्होंने इतिहास रच दिया|मैडिसिन स्क्वायर गार्डन में कॉमेडी शो कर पहले भारतीय बने|6000 दर्शकों की भरी हुई भीड़ के साथ ऑडियंस उपस्थित थी|जहां इन्होंने अपने जबरदस्त कॉमेडी के साथ सबका दिल जीत लिया|सबसे खास बात,शो के बाद ऑडियंस ने इन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया|

Zakir Khan

संक्षिप्त परिचय

जाकिर खान इंडिया के मोस्ट पॉपुलर और फेवरेट कॉमेडियन है|जाकिर खान को किसी Introduction की जरूरत नहीं है|आप ने कभी ना कभी जाकिर खान का वीडियो जरूर देखा होगा|जो कि अपने जोक्स से ज्यादा उसे डिलीवर करने के लिए ज्यादा फेमस है| “सख्त लौंडा” जाकिर खान के द्वारा दिया गया ऐसी पंचलाइन है |जो बहुत फेमस है|

जन्म,शिक्षा और शुरुआती जीवन

जाकिर खान का जन्म 20 अगस्त 1987,इंदौर के मध्य प्रदेश में हुआ था|यह एक राजस्थानी मुस्लिम परिवार से है|जो मूल रूप से राजस्थानी सीकर के रहने वाले थे|इनका परिवार मिडिल क्लास था|जाकिर खान के दादाजी इंदौर से जयपुर शिफ्ट हो गए थे|इनके फैमिली की बात की जाए तो जाकिर खान के पिता प्रोफेशन से एक म्यूजिकल टीचर है|साथ ही इनकी माता एक हाउस वाइफ है|इसके अलावा जाकिर खान का परिवार पिछले 300 वर्षों से म्यूजिकल के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है|इनके भाई भी म्यूजिक से ही जुड़े हैं|इनके दो भाई में से एक मलंग म्यूजिक से जुड़ा हुआ है|

Zakir Khan का करियर सफर

जाकिर खान ने स्टार प्लेयर्स में डिप्लोमा कर रखा है|और इनके एजुकेशन की बात की जाए तो,इन्होंने डिप्लोमा करने के बाद बीकॉम में एडमिशन लिया|लेकिन इनका पढ़ाई में मन नहीं लगा,और पढ़ाई बीच में ही छोड़ दिए|एक इंटरव्यू के दौरान जाकिर खान ने बताया कि स्कूल में उनके रंग की वजह से सारे बच्चे उनका मजाक उड़ाया करते थे|

कॉमेडी की शुरुआत

जाकिर खान शुरुआती दिनों में एक रेडियो प्रोड्यूसर बनाना चाहते थे |जिसके लिए उन्होंने 1 साल तक क्रेडिट प्रोग्रामिंग भी सीखी| लेकिन बिना किसी जान पहचान के रेडियो में कैरियर बनाना बहुत ही मुश्किल लग रहा था|

इसके बाद जाकिर खान अपने बिजनेस करने के लिए जयपुर आ गए| 

इस समय तक जाकिर खान के पास कोई नौकरी नहीं थी|कॉलेज उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया|

कॉमिकस्तान और “ऑन एयर विद AIB”में पहचान

जाकिर खान को सबसे पहले करियर की शुरुआत सिर्फ 104 एक रेडियो चैनल पर कॉपीराइट रिसर्च का काम मिला|इन्होंने यहां 4 साल तक काम किया|इनका करियर में तब बदलाव आया| जब इन्होंने 2012 में आए कॉमेडी सेंट्रल चैनल के इंडिया’स बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन में चयन हुआ|

Zakir Khan की पॉपुलर परफॉर्मेंस

जाकिर खान को एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से ज्यादा पहचान मिली|साथ ही यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाने लगा|जिससे उनकी पहचान और पापुलैरिटी बढ़ने लगे|इनका शो भारत ही नहीं,बल्कि दुबई,सिंगापुर जैसे कई जगहों पर अपना परफॉर्मेंस दिया|

“सख्त लौंडा” का किस्सा

जाकिर खान की जबरदस्त कॉमेडी एवं कॉमेडी डिलीवर प्रदर्शन को देखते हुए उनके फैंस एवं दर्शकों ने इन्हें “सख्त लौंडा” के नाम से जानते हैं|

फेमस शोस और कंसर्ट्स

यू युटुब शो में आने के बाद जाकिर खान को लोग पहचानने लगे| साथ ही लगातार शानदार प्रदर्शन एवं सफल शो के कारण इनका चयन कैनवास क्लब में भी हुआ |जाकिर ने बहुत सारे कॉमेडी किया|भारत के अलावा इन्होंने दुबई,सिंगापुर और भी कई देशों में भी शो किया|

यूट्यूब स्पेशल( Haq Se single, kaksha 11वीं,Tathastu)

2015 में इन्होंने एक नया शो स्टार्ट कर दिया यूट्यूब पर|इस शो को काफी पसंद किया गया|जो खासकर एक हिंदी वर्जन कॉमेडी रही,इस तरह से इनकी पहचान और पापुलैरिटी बढ़ने लगी|

Zakir Khan की लिखाई और कविता

जाकिर को कविता लिखने का बहुत शौक है|कॉमेडियन बनने से पहले पैसा कमाने के लिए 4 साल तक फीवर 104 FM के लिए कॉपी राइटर रिसर्च का काम किया|

शायराना अंदाज

इनके कॉमेडी एवं कविताओं में शायराना अंदाज देखने को मिलता है|क्योंकि यह कई दिनों तक के म्यूजिक की दुनिया से जुड़े थे|एवं इन्हें कविताओं का शौक होने की वजह से इनका हर कविता एवं शायरी शायराना अंदाज में ही रहता है|

Zakir Khan की लिखी हुई कविताओं का जिक्र

इनके द्वारा लिखी कविताओं में से एक

कि  मैं शून्य पर सवार हूं, 

बे अदब से मैं खुमार हूं,

अब मुश्किलों से क्या डरूं,

मैं खुद कहर हजार हूं|

मैं शून्य पर सवार हूं|

आंख में भरे मैं लड़ पड़ा, 

हो रात से मसाल हाथ में लिए, 

की उच नीच से परे मजाल 

आंख में लिए भरे मैं लड़ पड़ा,

हूं रात से मसाल लिए  मैं | 

सूर्य मेरे साथ हैं तो क्या यह नई बात है| 

वह शाम को ही ढल गया, 

वह रात से मैं डर गया,

मैं जुगाणुओं का यार हूं,

मैं शून्य पर सवार हूं || 

एक मशहूर कविता है | 

दर्शकों के दिलों में जगह

साल 2012 में जाकिर खान की जीवन में बड़ा बदलाव आया|जाकिर ने कॉमेडी सेंट्रल चैनल के इंडिया’स बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन शो में न सिर्फ भाग लिया,बल्कि उसको जीता|अब जाकिर खान थोड़ा मशहूर होने लगे|साथ ही दिल्ली NCR में कई शोज कर रहे थे|पर अभी भी वह मुकाम हासिल नहीं हो पाया था|

Zakir Khan की खासियत

जाकिर खान की सबसे जबरदस्त बात,उनका कॉमेडी डिलीवर करने का जबरदस्त तरीका|जिसके वजह से फैंस उनके दीवाने होते हैं|इन्हीं खास अंदाज की वजह से धीरे-धीरे लोग इन्हें पहचानने लगे और बेहतर  शोज में इन्हें ऑफर आने लगे|

कॉमेडी का यूनीक स्टाइल

जाकिर खान की कॉमेडी की यूनीक स्टाइल की वजह से लोग इन्हें जानने लगे थे|साथ ही इनका शो भारत के अलावा कई देशों में भी होने लगा|

Zakir Khan ऑडियंस से जुड़ाव

जाकिर खान अपने बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग लाजवाब,देसी कॉमेडी और दर्शकों के दिल को छू लेने वाली बातों के खास अंदाज से जाकिर बड़ी तेजी से सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं|

रियल लाइफ कहानियों को स्टेज पर लाना

जाकिर खान कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कवि और युट्यूब एवं म्यूजिशियन भी है|जाकिर खान एक वर्सेटाइल एक्टर हैं|जो कॉमेडी सिंगिंग, सितार बजाना और लोगों को हंसाने में माहिर है|इनकी कॉमेडी टाइमिंग बहुत ही लाजवाब है|इसलिए दर्शक इन्हें बहुत पसंद करते हैं|

अवार्डस और उपलब्धियां

जाकिर खान की सफलता और उनके टैलेंट से प्रभावित होकर अमेजन ने उन्हें अमेजन प्राइम स्पेशल के लिए अप्रोच किया|

क्योंकि जाकिर खान का हक से सिंगल,चाचा विधायक है हमारे

और कक्षा ग्यारहवीं शो अमेजन प्राइम वीडियो पर जबरदस्त हिट रहा|

Zakir Khan कॉमेडी जगत में पहचान

कॉमेडी जगत में इनकी पहचान अमेजन प्राइम के साथ करने के बाद मिली|

जिसमें खास कर “हक से सिंगल” करने के बाद मिली| जिससे उनकी पापुलैरिटी में चार चांद लगा दिया|

इस शो की वजह से जाकिर खान को दुनिया भर में पहचान मिली|

फैंस और सोशल मीडिया पर फॉलोइंग

जाकिर खान की फैंस और सोशल मीडिया पर फॉलोइंग की बात की जाए तो,

यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 2 मिलियन है|

देखा जाए तो इनकी पापुलैरिटी के हिसाब से थोड़ा कम है |

खासकर यह एक स्टेज परफॉर्मर है|इन्हें अलग-अलग सिटी में जाकर प्रोग्राम करना पड़ता है|

Zakir Khan की पर्सनल लाइफ

जाकिर खान के पर्सनल लाइफ में वह एक बेहद डाउन टू अर्थ इंसान है|

उनके अंदर शो ऑफ नहीं है|वह बिल्कुल एक साधारण इंसान की तरह ही हैं|

उनका बोलचाल और पहनावा बिल्कुल साधारण है|

परिवार से जुड़ी जानकारी

इनका परिवार 300 सालों से म्यूजिक क्षेत्र से रहा है|उनके दादाजी बहुत पुराने म्यूजिक के जानकार रहे हैं|

साथ ही इनके पिता म्यूजिक टीचर रहे हैं|इनके भाई भी एक मशहूर म्यूजिक ब्रांड में काम करते हैं|

शौक और रुचिया

जाकिर खान,मशहूर कॉमेडियन जिन्हें देसी अंदाज में कॉमेडी के अलावा,

कविताएं लिखना बहुत पसंद है|इनके अलावा इन्हें म्यूजिक से काफी लगाव है|

साथ ही इन्हें शायरी लिखना एवं शायरी करना बहुत अच्छा लगता है|क्योंकि इनका म्यूजिक क्षेत्र से काफी लंबे समय से जुड़ाव रहा है|

क्यों है Zakir Khan युवाओं के फेवरेट?

जाकिर खान एक वर्सटाइल एक्टर है|जो कॉमेडी सिंगिंग एवं सितार बजाना और लोगों को हंसाने में माहिर है|

इनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत ही लाजवाब है|इसलिए युवा इन्हें बहुत पसंद करते हैं|

“सख्त लौंडा”टैगलाइन की लोकप्रियता

सख्त लौंडा जाकिर खान की जबरदस्त कॉमेडी एवं उनके देसी अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं|

खासकर उनकी कॉमेडी दर्शकों के दिलों को छू जाती है|और इसके साथ ही उनकी कॉमेडी बिल्कुल साफ सुथरी होती है|

रिलेटेबल कंटेंट

जाकिर खान की सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि जो भी इनकी कॉमेडी को देखते है|उसे एक रिश्ता जैसा बन जाता है|क्योंकि उनकी कॉमेडी में रिश्तों को काफी अहमियत दिया जाता है|जाकिर खान की कॉमेडी,दूसरे कॉमेडियन से एकदम साफ सुथरी और देसी स्टाइल में होती है|

युवाओं पर प्रभाव

जाकिर खान की Journey काफी संघर्ष भरी रही है|उनका Struggle और सफलता के बीच बहुत ही उतार-चढ़ाव मिले और उनके हिम्मत और धैर्य को देखकर, युवाओं के लिए हमेशा से ही प्रेरणा स्रोत रहेंगे |

निष्कर्ष

जाकिर खान को आज पूरा देश जानता है|इन्होंने अपने कड़े संघर्ष और मेहनत के दम पर अपना नाम बनाया है|आज इनका शो भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी चलते हैं|

Zakir Khan का हिंदी कॉमेडी में योगदान

इन्होंने हिंदी कॉमेडी जगत में बहुत बड़ा योगदान दिया है|इनकी कॉमेडी हमेशा से ही लोगों की पसंदीदा रही है|क्योंकि उनकी कॉमेडी बिल्कुल साफ सुथरा रही है|

भविष्य की उम्मीदें और फैंस की चाहत

Zakir Khan खुद को बहुत ही खुशनसीब मानते हैं|क्योंकि फैंस और दर्शकों का प्यार हमेशा से उनके साथ रहा है|उनके काम को देखते हुए इनका कॉमेडी जगत मेंऔर ही बड़ा काम रहेगा|

Read also:C.P.Radhakrishnan :Uprahtrapati Umeedwar https://imhoro.com/c-p-radhakrishnan-uprahtrapati-umeedwar/

Facebook:Imhoro communityhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61575370258519

Written by Suraj Horo

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments